
विधालय केवल ईट व गारे से बनी इमारत नहीं है | विधालय एक सामाजिक संगठन है जिस पर समाज की अबोध पीड़ी को सुयोग्य नागरिक बनाने का गुरुतर दायित्व होता है | विधालय गतिशील सामुदायिक केन्द्र है, जो चारो ओर जीवन और शान्ति का संचार करता है, विधालय एक आश्चर्यजनक भवन है जिसका आधार सदभावना है समाज की सदभावना, माता-पिता एवं गुरु की सदभावना छात्रो की सदभावना | सारांश में एक सुसंचलित विधालय एक परिवार, पवित्र मंदिर, एक सुसमाज, लघु रूप में एक राज्य और मनमोहक व्रन्दावन है, जिसमें इन सब बातों का निमार्ण निहित है |
एस एस डी चिल्ड्रेन्स अकेडमी पवित्र शैक्षिक उददेश्यो का दिव्य स्वप्न के प्रति पूज्यभाव निमार्ण करने का ध्येय लेकर प्रारम्भ किया गया एक प्रयास है | समस्त बाधाओं को लाघता हुआ सफलता के प्रगतिपथ पर अग्रसर हो रहा है
The school is not only a building made of brick and mortar. The school is a social organization on which it is the responsibility of the society to make Abodh Pardi a suitable citizen. The school is a dynamic community center, which communicates life and peace all around, the school is a wonderful building which is based on Good Faith, the goodwill of the society, the goodwill of the parents and the goodwill of the students. In summary, a organized legislature is a family, a holy temple, a good news, a state in short form and a charming Vrindavan, in which all these things are built. The SSD Children's Academy is an initiative initiated by the goal of creating a sacred educational object of worship for the divine dream. All obstacles are moving forward on the progress of success.